टंकी पर चढ़ा युवक, पत्नी वापस लाकर देने की मांग:समझाइश के बावजूद अपनी बात पर अड़ा, दूसरे युवक के साथ रहनी लगी महिला
टंकी पर चढ़ा युवक, पत्नी वापस लाकर देने की मांग:समझाइश के बावजूद अपनी बात पर अड़ा, दूसरे युवक के साथ रहनी लगी महिला

चुरू : डेढ़ महीने पहले पत्नी के किसी दूसरे युवक के साथ चले जाने से परेशान पति रविवार को शहर के शहीद स्मारक के पीछे स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह पुलिस से उसकी पत्नी को वापस लाने की मांग करने लगा। कोतवाली सीआई मुकुट बिहारी, एएसआई सुरेश कुमार और राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को समझाया, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा।
कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया- वार्ड 45 सीकर हाल सरदारशहर निवासी राशीद (27) रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे टंकी पर चढ़ गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुंची। जहां सामने आया कि उसकी शादी पांच साल पहले जसरासर निवासी साइना के साथ हुई थी। उसके दो साल का बेटा और एक साल की बेटी है। बेटा अपने नाना के पास ननिहाल में रहता है। करीब दो-तीन महीने पहले पत्नी साइना मंडावा के युवक आबिद के साथ चली गई है।
राशीद रविवार सुबह सरदार शहर से चूरू आ गया था। करीब साढ़े 11 बजे टंकी पर चढ़ गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस के द्वारा युवक को समझाने का काफी प्रयास किया गा। मगर युवक पुलिस की समझाइश नहीं मान रहा है। वह केवल अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया- युवक के ससुराल में इसकी सूचना दी गई है। उनसे भी बात की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक दोपहर साढ़े तीन बजे तक राशीद टंकी पर ही चढ़ा हुआ था।
पहले रहता था विदेश
सूचना मिलने के बाद युवक का ससुर फकरूदीन, सास और साली मौके पर पहुंच गए। ससुर फकरूदीन ने बताया- उसकी बेटी साइना अब आबिद के साथ रह रही है। फकरूदीन ने बताया- राशीद पहले पांच साल तक विदेश रहा। इसके बाद यहां आकर गधा रेहड़ी चलाने का काम करता है। उसने बताया- आबिद की मौसी सरदारशहर में रहती है। इसके चलते साइना और आबिद में संपर्क हुआ है। इसके बाद दोनों में जानकारी बढ़ गई।