नवाचार : नुक्कड़ नाटक सभा व रैली निकाल कर मदरसे में नामांकन बढाने का प्रयास
मदरसा मुफीदुल इस्लाम के शिक्षा अनुदेशक मदरसे में नामांकन बढाने के लिए घर-घर दस्तक दे रहे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान मदरसा बोर्ड की ओर से संचालित मदरसे में नामांकन बढाने के लिए मदरसे मुफीदुल इस्लाम के शिक्षा अनुदेशक घर-घर सर्वे कर मदरसे में नामांकन बढाने में जुटे हुए हैं। मदरसे के शिक्षा अनुदेशक ‘मदरसा चलो अभियान’ के तहत शिक्षा अनुदेशक मोहल्ला चेजारान, बडा मोहल्ला, खोरा मोहल्ला, मोहल्ला खत्रीयान व आजम नगर सहित अन्य मोहल्लों में डोर टू डोर सर्वे कर मदरसे में नामांकन बढाने का प्रयास कर रहे हैं। शिक्षा अनुदेशक अब्दुल हमीद व वसीम कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि घर-घर जाकर मदरसे कि व्यवस्था पोषाहार, निशुल्क पाठय पुस्तक, निशुल्क छात्र-छात्राओं की ड्रेस आदि के बारे में अभिभावकों को बता रहे हैं। साथ ही मदरसे में शिक्षा का स्तर की भी जानकारी दे रहे हैं जिससें मदरसे में नामांकन में वृद्धि हो।
शिक्षा अनुदेशक फारुक सौलंकी ने बताया कि मदरसा मुफीदुल इस्लाम ने एक नवाचार करते हुए नुक्कड़ नाटक सभा व रैली निकाल कर आमजन को शिक्षा प्रति जागरूक कर मदरसे में नामांकन बढाने का संदेश दिया। इस दौरान मदरसा की शिक्षा अनुदेशक अकीला बानों, समीरा बानो, अब्दुल हमीद, रुख्सार बानों, वसीम कुरैशी व फारुक सौलंकी ने घर-घर दस्तक देकर मदरसे में दाखिला करवाने के लिए आमजन को प्रेरित किया।