भगेरा विद्यालय में मनाया गया प्रवेशोतस्व
भगेरा विद्यालय में मनाया गया प्रवेशोतस्व

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ के राजस्व ग्राम भगेरा के राजकीय विद्यालय में नवलगढ़ सीबीइओ अशोक शर्मा और एसीबीइओ कुलदीप पूनिया के मुख्य आतिथ्य और सूबेदार नत्थूसिंह की अध्यक्षता में कक्षा 8, 10, 12 के टॉपर बच्चों, उनके अभिभावकों का माला और साफा पहनाकर स्वागत, नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलकार्जन द्वारा स्वागत और पौधरोपण किया गया।
इस पावन पर्व पर एसएमसी सदस्य परमानन्द दर्जी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश सिंह, निवाई प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह, पनिया की ढाणी प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह, सोहन लाल कटारिया, द्वारका प्रसाद दर्जी, निवाई अध्यापक पवन कुमार दर्जी, शर्मिला, सम्पूर्ण भगेरा स्टॉफ, आंगनबाडी कार्यकर्ता और अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। डीजे की धुन पर बच्चों ने नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम का संचालन सेवनिवृत अध्यापक और समाजसेवी शीशराम खिचड़ ने किया ।