रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा : स्वस्थ समाज के लिए पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता है जरूरी – डालमिया सेवा संस्थान
रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा : स्वस्थ समाज के लिए पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता है जरूरी - डालमिया सेवा संस्थान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : वर्षाजल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण बचाने की मुहिम जारी रखते हुए चिड़ावा की रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान एंव ग्राम पंचायत खुडिया के संयुक्त तत्वाधन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत के गांव खुडिया और पटेलनगर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, ग्राम पंचायत सरपंच संतोष कंवर द्वारा सहजना का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा,, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष रामेश्वर, ग्राम सेवक संदीप, ग्राम सहायक अजय पारिक आदि के सानिध्य में दोनों गांवों में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान खुडिया की शमशान भुमि और पटेल नगर के प्राथमिक विद्यालय में कुल एक हैक्टेयर भुमि पर कुल 400 जिनमें नीम, मालाबार नीम, सहजना, गुलमोहर, करंज, अमरूद, जामुन, शहतुत आदि छायादार एंव फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया। खुडिया शमशान भुमि में हुए 150 पौधों की सार-संभाल की जिम्मेदारी ग्रामीण ताराचंद ने ली इसके साथ ही पटेलनगर में 250 पौधों की सार-संभाल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा से करवाया तय किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक सूरजभान रायला, विद्यालय के स्टाफगण अनिल, निर्मला एंव छात्र-छात्राएं ,सुबेदार मोहन सिंह, ओमप्रकाश, दयाचंद, दानसिंह, कृष्णा, मंजू, सुमन, मोटूराम, अमरसिंह व नरेन्द्र आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहें।