स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को करवाया भोजन
स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को करवाया भोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा ट्री फाउन्डेशन वीर हरि किशन जांगिड़ के सौजन्य से अन्नपूर्णा रसोई मे 101 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया, संस्था चैयरमेन राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ एस के भार्गव, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, हरिकिशन जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, अकराज कुरैशी, ओमप्रकाश ककराणीया, मुबारक अली पहाड़ियांन, फईम सिद्दीकी, रामगोपाल शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, जाहिद अली खोखर, राखी आहलडिया, अशोक शर्मा, लाला टेलर, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे