इस्लामिया पीजी कॉलेज की छात्रा निगार चौधरी को गोल्ड मैडल से राज्यपाल ने किया सम्मानित
इस्लामिया पीजी कॉलेज की छात्रा निगार चौधरी को गोल्ड मैडल से राज्यपाल ने किया सम्मानित

सीकर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के गुरुवार दोपहर आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में इस्लामिया पीजी कॉलेज सीकर की छात्रा निगार पुत्री नदीम चौधरी को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने सम्मान स्वरूप छात्रा को पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. ज्ञात रहे कि निगार चौधरी ने स्नातकोत्तर गृह विज्ञान परीक्षा 2022 में शेखावाटी विश्वविद्यालय से प्रथम स्थान हासिल किया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस्लामिया पीजी कॉलेज की मेघावी छात्रा सना पुत्री शौकत अली सत्र- 2019 में स्नातक कला संकाय में शेखावाटी विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट रही है।
प्रबंध समिति ने खुशी जताई, छात्रा को दी बधाई
छात्रा निगार चौधरी की इस उपलब्धि पर इस्लामिया पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष हाजी अनवर अहमद कुरेशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी इक़बाल हुसैन तंवर, उपाध्यक्ष सलीमुद्दीन जमींदार, सचिव अब्दुल रज़ाक पंवार, संयुक़्त सचिव राबिया निसार जाटू, कोषाध्यक्ष मकसूद अहमद पठान, सदस्य शौकत अली रंगरेज, जावेद अली पंवार, मकबूल अहमद चौहान, जीएम मुगल, तस्लीम सलीम कुरेशी, इस्हाक़ मुश्ताक़ कुरेशी, रुखसाना फारूक भाटी, आसमीन हैदर करार, खुर्शीदा शब्बीर नारू और शकील बहलीम आदि ने खुशी ज़ाहिर करते हुए उसे बधाई दी है. साथ ही प्राचार्य डॉ. मोहम्मद आरिफ की पीठ थपथपाई हैं।