झुंझुनूं : झुंझुनूं की AIMIM पार्टी की 15 सदस्य कोर कमेटी का किया गठन
झुंझुनूं की AIMIM पार्टी की 15 सदस्य कोर कमेटी का किया गठन

झुंझुनूं : AIMIM राजस्थान जयपुर कार्यलय में प्रदेश अध्यक्ष जमील खान द्वारा व जिला प्रभारी जावेद अली की सहमति से झुंझुनूं की AIMIM पार्टी की 15 सदस्य कोर कमेटी का गठन किया गया। जिला हेडक्वार्टर से जुबैर कुरैशी उर्फ जूबी, सहादत हुसैन, साबिर कुरैशी, इदरीस चोपदार, तौफीक रंगरेज, अकरम खोखर, नासिर खोखर, अनीश खान, सोयब दांनका, मजीद खान, विधानसभा उदयपुरवाटी से समीर कुरैशी, आदि लोगो की कोर कमेटी गठित की गई। नव गठित कोर कमेटी से हम उम्मीद करते है की ईमानदारी वफादारी व सच्ची निष्ठा से कमेटी काम करेगी इससे पार्टी को मजबूती प्रदान होगी।