[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तीन बेटियों के शादी के सपने चुरा ले गए चोर, 30 तोला सोना 2 लाख रूपए नगद, 2 किलो से अधिक चांदी सहित अन्य की चोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

तीन बेटियों के शादी के सपने चुरा ले गए चोर, 30 तोला सोना 2 लाख रूपए नगद, 2 किलो से अधिक चांदी सहित अन्य की चोरी

तीन बेटियों के शादी के सपने चुरा ले गए चोर, 30 तोला सोना 2 लाख रूपए नगद, 2 किलो से अधिक चांदी सहित अन्य की चोरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा 

फतेहपुर : बीती देर रात फतेहपुर कस्बे के वार्ड नंबर 8मे बंद पड़े मकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, कोतवाली थाने के एएसआई मूलाराम की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8: बजे कोतवाली थाने पर चोरी की घटना को लेकर फोन आया जिस पर मौके पर पहुंची तो परिवार वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने रात्री को घर के अंदर बने दो कमरों के ताले तोड़े जिनमें से चोरों ने अलमारी और संदूक में रखें 30 तोला सोना 2लाख़ रुपए नगदी 2 किलो से अधिक चांदी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए, परिवार द्वारा दी गई एप्लीकेशन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करके चोरी हुए घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जांच कर रही है।

परिवार के चार सदस्य चारों गए थे ननिहाल:
चोरी हुए घर में केवल 3 बहिनें और एक भाई मौजूद थे जिसमें से सबसे बड़ी बहन 19 साल उससे छोटा भाई 16 साल उससे छोटी लड़की 14 साल और सबसे छोटी लड़की 12 साल की है चारों ही घर के 700 मीटर पास में अपने नलिहाल दावत के लिए गए हुए थे।

दो कमरों का ताला तोड़ कर अलमारी और संदूक में रखे 30 तोला सोना, 3 लाख रुपए नगदी और 2 किलो से अधिक चांदी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।
दो कमरों का ताला तोड़ कर अलमारी और संदूक में रखे 30 तोला सोना, 3 लाख रुपए नगदी और 2 किलो से अधिक चांदी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।

भाई बहन की शादियों के लिए पिता ने की थी पूंजी जमा:

परिवार वालों ने बताया कि बच्चों के माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका है पिता का देहांत 5 साल पहले हुआ था तो मां का देहांत 7 महीने पहले हुआ था चार बेटे बेटियां की शादी के लिए माता-पिता ने यह पूंजी इकट्ठा करके रखी थी जो पल भर में ही चोरों ने चोरी के साथ ही बेटों बेटियों की शादी के अरमान भी अपने साथ चुरा ले गए।

रोलेक्स और राडो की घड़ी को चोर नकली घड़ियां समझकर बेड पर ही छोड़कर चले गए।
रोलेक्स और राडो की घड़ी को चोर नकली घड़ियां समझकर बेड पर ही छोड़कर चले गए।

कीमती राडो रोलेक्स घड़ी नहीं ले गए चोर:
चोरों ने चोरी करने के बाद राडो और रोलेक्स घड़ी को भी अलमारी से बाहर निकाला लेकिन लाखों रुपए कीमत की रोलेक्स और राडो घड़ी को चोर नकली घड़ियां समझकर बेड पर ही छोड़कर चले गए।

सुबह 7:00 बजे चला चोरी का पता:
चोरी वाले घर के चारों सदस्य भाई बहन मंगलवार शाम को अपने ननिहाल चले गए इसके बाद वह रात्रि को ननिहाल ही रहे जब ननिहाल से सुबह 7:00 बजे घर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और जब अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे के अंदर अलमारी और संदूक के भी ताले टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

Related Articles