[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटने का VIDEO:बोलेरो में आए थे बदमाश, दुकान के बाहर पीटा; घायल को सीकर रेफर किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

युवक को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटने का VIDEO:बोलेरो में आए थे बदमाश, दुकान के बाहर पीटा; घायल को सीकर रेफर किया

युवक को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटने का VIDEO:बोलेरो में आए थे बदमाश, दुकान के बाहर पीटा; घायल को सीकर रेफर किया

सीकर : बाइक रिपेयरिंग की दूकान के बाहर खड़े युवक से 2 बोलेरो सवार युवकों ने मारपीट कर दी। उसे भगा-भगा कर लाठियों से पीटा। आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाया तो बदमाश भाग गए। मामला सीकर के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के दांता गांव का सोमवार देर शाम का है। इसका वीडियो मंगलवार दोपहर सामने आया। जिसे दुकान के सामने वाले मकान की छत से बनाया गया है।

1 नामजद 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट युवक के पिता रतनलाल दी है। रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे निखिलेश के साथ दीपेंद्र सिंह निवासी रूपगढ़ और 2 अन्य ने मारपीट की है। इसमें पिता ने आरोप लगाया कि बदमाश उनके बेटे से 15 हजार रुपए भी छीनकर ले गए। फिलहाल दांतारामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वीडियो में लाठियों से पीटते नजर आए आरोपी

दांता निवासी निखिलेश नागौरा सोमवार शाम अपने गांव में घर के नजदीक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी आई। जिसमें से दो युवक नीचे उतरे। इनमें से दो के पास हाथों में डंडे थे। नीचे उतरते ही उन्होंने निखिलेश के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद एक महिला ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की।

बदमाशों ने निखिलेश को वहां से किडनैप करने की भी कोशिश की लेकिन भीड़ बढ़ने के चलते वह सफल नहीं हुए। ऐसे में मारपीट करने वाले बदमाश निखिलेश का मोबाइल और 15 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद निखिलेश को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे सीकर रेफर किया गया। निखिलेश के पिता रतनलाल ने दीपेंद्र सिंह निवासी रूपगढ़ और अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Related Articles