[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर के जन्मदिन पर 2100 पेड़ लगाने का लिया प्रण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीगोठड़ाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर के जन्मदिन पर 2100 पेड़ लगाने का लिया प्रण

खेतड़ी के लाडले विधायक इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर के जन्मदिन के अवसर पर गोठड़ा पंचायत ने पेड़ लगाने का रखा प्रोग्राम, समाज सेवीं हरिराम गुर्जर ने विधायक के जन्मदिन पर 2100 पेड़ लगाने का लिया प्रण, विधायक ने सभी गोठड़ा निवासियों का आभार जताया

गोठड़ा : गोठड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में सोमवार को खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर का जन्म दिन पौधा रोपण कर मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में थानाधिकारी विजय चंदेल, समाजसेवी बबलू अवाना, ग्राम विकास अधिकारी सत्यजीत यादव, राजकुमार, संतलाल ठेकेदार, मुकेश ठेकेदार, धन्नाराम, मुन्नालाल मेघवाल, रोहतास मनकश मौजूद थे। अध्यक्षता समाज सेवी हरिराम गुर्जर ने की। अतिथियों ने विधायक धर्मपाल गुर्जर को माला व साफा पहनाकर जन्मदिन कि बंधाई दी साथ ही पौधा रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा की सभी अपने जन्म दिन के अवसर पर पौधा रोपण करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को अच्छा माहौल और शुद्ध वातावरण मिले। उन्होंने कहा की पौधा लगाने से प्रकृति के प्रति हमारी बहुत बड़ी देन होंगी, प्रकृति हमें इतनी चीजे देती हैं की जिसका हम ब्याज भी अपने दो जीवन में नहीं चूका सकते। हमारा नैतिक दायित्व बनता हैं की हम भी प्रकृति को कुछ दे, जो प्रकृति वीरान हो रखी उसको हरि-भरी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। विधायक ने हिदायत दी की जो पेड़ लगाते हैं वो पलने भी चाहिए इस बात का भी ध्यान रखे। विधायक के जन्म दिन के अवसर पर गोठड़ा ग्राम पंचायत में 2100 पौधे लगाने का निर्णय लिया।

इस मौक़े पर समाज सेवी हरिराम गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी सत्यजीत सिंह, खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय चंदेला, विजेंद्र, समाजसेवी बबलू अवाना, मुकेश लताला, संतलाल ठेकेदार, PHED AEN बच्चू सिंह छावड़ी, सतीश, राजवीर, रोहिताश मनकस, प्रमोद स्वामी, पूर्णमल, राजकुमार सहित कई ग्रामवासीयो ने विधायक के जन्म दिवस पर पौधा रोपण कर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली।

Related Articles