[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री करणी गौशाला मे सेवा कार्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

श्री करणी गौशाला मे सेवा कार्य

श्री करणी गौशाला मे सेवा कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा 

सीकर : सालासर रोड स्थित श्री करणी माता गौशाला चेलासी मे सोमवार को गौ माता की सेवा की गयी गोपीनाथ गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेष जैन ने बताया कि गोपीनाथ गौ सेवा समिति के द्वारा चलाई गई हरे चारे की मुंहीम के तहत अलग-अलग गौशालाओं में नियमित हरा चारे की सेवा रहती है आज समिति की सदस्य आशा जी शर्मा का जन्मदिन गौ माता को हरा चारा लापसी खिलाकर मनाया समिति की संरक्षक गौ सेविका ज्योति तनवानी ने आशा शर्मा को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और गोपीनाथ राजा की फोटो फ्रेम भेंट की और बताया कि हमें अपना जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ पुण्यतिथि गौशाला में मनानी चाहिए।

इसी सेवा कार्य मे गौशाला के अध्यक्ष प्रहलाद राम शर्मा, सचिव हरलाल भंवरिया, उपाध्यक्ष बीरबल बिजानिया, कोषाध्यक्ष झाबर सिंह बुरडक, उपसचिव रामदेवा राम भंवरिया, भगवान राम बुरडक, लक्ष्मणराम बुरडक, देव तनवानी, अजीत जैन, संजू शर्मा, छोटू लाल शर्मा, सुशीला शर्मा इत्यादि गोपीनाथ गौ सेवा समिति और गौशाला के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles