[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाचरियावास बोले- सांगानेर में उजड़े परिवारों का पुनर्वास करें सरकार:800 से ज्यादा परिवारों के रोजगार की भी हो व्यवस्था; बोले- कांग्रेस सरकार के समय से ही पुनर्वास पॉलिसी लागू की गई है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खाचरियावास बोले- सांगानेर में उजड़े परिवारों का पुनर्वास करें सरकार:800 से ज्यादा परिवारों के रोजगार की भी हो व्यवस्था; बोले- कांग्रेस सरकार के समय से ही पुनर्वास पॉलिसी लागू की गई है

खाचरियावास बोले- सांगानेर में उजड़े परिवारों का पुनर्वास करें सरकार:800 से ज्यादा परिवारों के रोजगार की भी हो व्यवस्था; बोले- कांग्रेस सरकार के समय से ही पुनर्वास पॉलिसी लागू की गई है

जयपुर : सांगानेर में जेडीए की हुई कार्रवाई के बाद अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सियासी बयान दिया है। उन्होंने बताया- सांगानेर में 800 से ज्यादा परिवारों को उजाड़ने का काम राज्य की भाजपा सरकार ने किया है। जबकि राज्य में पहले से ही कांग्रेस सरकार के समय से ही पुनर्वास पॉलिसी लागू की गई है। इसके अनुसार किसी भी व्यक्ति को उजाड़ने से पहले उसका पुनर्वास किया जाता है। कांग्रेस सरकार के दो कार्यकाल में मेट्रो योजना को लेकर सैकड़ों लोगों के घर और दुकान मेट्रो प्रोजेक्ट के बीच में आ रही थी इन सब लोगों को इनकी कीमत से ज्यादा करोड़ों रुपए का पुनर्वास मुआवजा देकर इन्हें विश्वास में लेकर उनके खुद के द्वारा कब्जे हटाए गए। जयपुर में सांगानेर में इतनी बड़ी तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई किसी भी व्यक्ति का पुनर्वास मुआवजा नहीं दिया गया, हाई कोर्ट में यदि इस तरह का आदेश आया था तो उस आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार इन लोगों को बचाने के लिए कार्रवाई कर सकती थी।

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने कहा कि इसी तरह पृथ्वीराज नगर को भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश तोड़ने के लिए आए थे लेकिन वहां के लोगों के साथ संघर्ष करके पृथ्वीराज नगर को बचाने में जनता सफल हो गई। उन्होंने कहा कि सांगानेर के लोगों ने इतनी बड़ी तादाद में वोट बीजेपी को विधानसभा एवं लोकसभा में दिए उसका उल्टा परिणाम सांगानेर की जनता को भुगतना पड़ा। अभी भी भाजपा सरकार में थोड़ी बहुत इंसानियत बची है तो जिन लोगों के घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए जिनके पास रहने को छत नहीं है, दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गई, रोजगार का कोई साधन नहीं है, उन लोगों की सहायता के लिए भाजपा सरकार को बाजार की दर पर मकान और दुकानों की पुनर्वास राशि सांगानेर के पीड़ित लोगों को देनी चाहिए, जिससे बेघर और बेरोजगार हुए लोग आसानी से अपना जीवन यापन कर सके।

Related Articles