जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने झुंझुनूं के लोकप्रिय सांसद, शेखावाटी के सच्चे सेवक बृजेन्द्र सिंह ओला से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी। इस अवसर पर उनकी धन्यवाद यात्रा के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान खेतड़ी के सर्वसमाज की तरफ से उन्हें यह यात्रा पोलो ग्राउंड (खेतड़ी) से शुरू करने का न्यौता दिया। मनोज घुमरिया के निजी सचिव सुशील मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि धन्यवाद यात्रा कब से शुरू होगी, इसकी तारीख का ऐलान भी जल्दी ही कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बृजेन्द्र सिंह ओला को हम सभी ने चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा है जिसके लिए हमें उनकी धन्यवाद यात्रा को भव्य बनाना है।