[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला सांख्यिकी फोल्डर 2024 का विमोचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला सांख्यिकी फोल्डर 2024 का विमोचन

जिला सांख्यिकी फोल्डर 2024 का विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की याद में 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शनिवार को सांख्यिकी कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर 18वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबालाल मीणा ने अध्यक्षता की वहीं मुरारका कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर सुरेंद्र न्योला मुख्य अतिथि रहे । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूया, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक विशिष्ट शर्मा एवं आयोजना अधिकारी किशनलाल चावला विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में सीईओ अंबालाल मीणा ने सांख्यिकी फोल्डर 2024 का विमोचन किया गया। इस दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार ने महालनोबिस के द्वारा संख्या की क्षेत्र में दिए गए योगदान के बारे में बताया । खेतड़ी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अनीधा ने स्टैटिसटिक्स एक्ट 2008 के बारे में जानकारी दी।

सूरजगढ़ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामजस ने सतत विकास लक्ष्य के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में सांख्यिकी विभाग की उपनिदेशक पूनम कटेवा ने विभागीय योजनाओं एवं विभाग द्वारा क्रियान्वित किए जाने कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन चिड़ावा ब्लॉक संख्या की अधिकारी रणसिंह चौधरी ने किया ।

इस दौरान आर्थिक व सांख्यिकी विभाग से सेवानिवृत सहायक निदेशक अमिलाल, सांख्यिकी अधिकारी रामजीलाल, मुखराम, सांवरमल, शीशराम सहित जिले के सांख्यिकी अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles