नीमकाथाना में डायरिया की रोकथाम के लिए अभियान 31 से:टीम घर-घर जाकर करेंगी सर्वे, ओआरएस और जिंक टेबलेट्स का वितरण होगा
नीमकाथाना में डायरिया की रोकथाम के लिए अभियान 31 से:टीम घर-घर जाकर करेंगी सर्वे, ओआरएस और जिंक टेबलेट्स का वितरण होगा
नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में डायरिया बीमारी की रोकथाम के लिए 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चिकित्सा विभाग अभियान चलाएगा। इस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। अभियान को लेकर चिकित्सा विभाग तैयारियों में जुट गया है।
सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत ने बताया कि इस बार की थीम डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रख अपना ध्यान की थीम लगाई गई है। सीएमएचओ ने बताया कि अभियान 1 जुलाई से 31 अगस्त तक 8 सप्ताह के लिए चलाया जाएगा। इस बीच आशा सहयोगिनी 5 साल तक के बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और ओआरएस के पैकेट और जिंक टैबलेट्स का वितरण करेंगी। एडिशनल सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और आंगनबाड़ी केंद्र पर ओआरएस जिंक कॉर्नर स्थापित किया जाएंगे। इन कॉर्नर्स की मदद से ओआरएस और जिंक टैबलेट्स का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
जलदाय विभाग, नगर परिषद जैसे विभागों का सहयोग लेकर कैंपेन का प्रचार प्रसार किया जाएगा। अभियान के दौरान परिजनों को साफ सफाई और और डायरिया की रोकथाम के लिए भी जागरूक किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971358


