जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार की गई जिसका विषय “विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान में नवीनतम रुझान” था जानकारी देते हुए संयोजक डॉ. विष्णु देव गुप्ता ने बताया कि विज्ञान संकाय विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार में देश भर से लगभग 200 शोधार्थियों ने भाग लिया तथा 60 शोधार्थियों ने पत्र वाचन किया इस सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ मनीष कुमार गुप्ता डी.एआईआई सीटी गांधीनगर गुजरात ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है जिसका उपयोग करते हुए आने वाले युवाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है पूरी दुनिया में आज के युग में नए इतिहास रचे जा रहे हैं हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है तथा दूसरे वक्ता के रूप में डॉ. विपिन कुमार एसोसिएट प्रोफेसर कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बी के बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पिलानी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विपिन कुमार ने ख़राब होने वाली वस्तुओ के इन्वेंटरी मैनेजमेंट प्रबन्धन पर हालिया रुझान और प्रगति पर विचार रखे. उन्होंने अपने व्यख्यान में रैंप टाइप डिमांड व् मुद्रा स्फ़ीति को अपने मॉडल में समाहित करके बताया की किस तरह समग्र इन्वेंट्री खर्चों को कम करने के लिए सबसे अच्छी पुनःपूर्ति रणनीति बनाई जा सकती है। उन्होंने सुझाई गई कार्यप्रणाली का समर्थन करने के लिए संख्यात्मक उदाहरण दिए गए हैं. डॉ ० विपिन कुमार का मॉडल आज के जीवन के लिए व्यावहारिक व् उपयोगी है जो की व्यवसाय की लागत को कम करता है।
कार्यक्रम संचालन डॉ. नाजिया हुसैन ने किया इस सेमिनार के सहसंयोजक डा. नरेंद्र स्वामी एवं डॉ. सत्येंद्र कुमार ने भी सेमिनार को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई इस अवसर पर तकनीकी सहायक के रूप में डॉ.अरुण कुमार डॉ. इकराम कुरैशी डा. प्रतीक शर्मा की मौजूद थे।