[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉलेजों में विषय व सुविधा बढ़ाने के लिए एसएफआई का सीएम को ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कॉलेजों में विषय व सुविधा बढ़ाने के लिए एसएफआई का सीएम को ज्ञापन

कॉलेजों में विषय व सुविधा बढ़ाने के लिए एसएफआई का सीएम को ज्ञापन

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की सरकारी कॉलेजों में नए विषय शुरू करवाने व अन्य सुविधाओं का विस्तार करवाने, नीट परीक्षा रद्द करने के लिए एसएफआई ने गुरुवार को सीएम भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि नीट परीक्षा में पेपर लीक सहित अन्य अनियमितताएं सामने आई, जिससे देशभर के विद्यार्थियों में आक्रोश है। इस लिए नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांचने के साथ इस परीक्षा का निरस्त कर दोबारा करवाई जाए।

जिलाध्यक्ष अनीश धायल ने बताया कि राधेश्याम आर मोरारका पीजी कॉलेज जिला का सबसे बड़ा कॉलेज है, बावजूद यहां स्नातक में अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र व उर्दू विषय व स्नातकोत्तर में एमकॉम नहीं है। इन्हें शुरू करवाने के साथ एनएमटी कन्या कॉलेज में छात्रावास का निर्माण पूरा करवाने, सूरजगढ़ कॉलेज के भवन निर्माण के लिए बजट जारी करने, नवलगढ़ कॉलेज में भूगोल व राजनीति विज्ञान विषय शुरू करने, सोसायटी एक्ट पर खोले गए कॉलेजों को बंद करने की जगह सरकार के अधीन किया जाए। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ महासचिव मोहम्मद साहिल कुरैशी, निकिता शर्मा, हेमलता शर्मा, अरुण, मोहित, उपेंद्र, अमित, जहीर, अंकित आदि मौजूद थे। झुंझुनूं. सीएम को ज्ञापन देते एसएफआई के पदाधिकारी।

Related Articles