आवासीय विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के दिए निर्देश
आवासीय विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के दिए निर्देश

झुंझुनूं : अल्पसंख्यक मामलात विभाग की निदेशक नलिनी कठोतिया ने मंडावा रोड स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की नामांकन स्थिति, छात्रावास सुविधा, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के बाद उन्होंने छात्रावास में नामांकन बढ़ाने व सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शकील अहमद ने पिछले वर्ष की शैक्षिक व सह शैक्षिक उपलब्धियों के बारे में बताया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया, प्रधानाध्यापक रियाज खान, इरफान खान, आबिद अली, इसरार अली, इस्माइल खान, शुभम शर्मा, तबस्सुम खान, इस्लाम खान, राहुल, अनवर आदि मौजूद थे।