खेतड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार:दो गाड़ियों को किया जब्त, बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे थे
खेतड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार:दो गाड़ियों को किया जब्त, बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने गुरुवार शाम को थाना क्षेत्र में बदमाशी करने आए हिस्ट्रीशीटर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दो गाड़ियां भी जब्त की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों में दो मेहाड़ा थाना क्षेत्र के अलावा पांच दिल्ली व यूपी के रहने वाले हैं।
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो गाड़ियों में सवार होकर कुछ बदमाश खेतड़ी कस्बे में आए हुए है तथा वह क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में घूम रहे है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रवीण कुमार नायक ने एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस की ओर से कस्बे में तलाशी अभियान चलाया गया तो दो संदिग्ध गाड़ियों को रूकवा कर तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ियों में सवार युवकों से क्षेत्र में आने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने उनको शांति भंग में हिरासत में लेकर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आरोपियों में एक युवक मेहाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
इस दौरान पुलिस ने संजय कालोनी नरेला वैस्ट दिल्ली निवासी राहुल उर्फ राजा पुत्र सत्यवीर जाट, अमीनाबाद नोएडा निवासी दीपांशु भाटी पुत्र संजय भाटी, जुनेदपुर नोएडा निवासी योगेश पुत्र गजेंद्र गुर्जर, नरेला निवासी विनित मलिक उर्फ भूरा पुत्र कर्मवीर, बांसियाल निवासी सुनील पुत्र बुधराम गुर्जर, टीबा बसई निवासी अजीत पुत्र बंशीराम, हिस्ट्रीशीटर बांसियाल निवासी लोकेश पुत्र सुल्तान सिंह गुर्जर को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के अपराधी रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है तथा मामले को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपी खेतड़ी में किन्नरों पर हमला करने के लिए क्षेत्र में आने की बात भी सामने आई है।
इस दौरान टीम में थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, एएसआई देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार मोडसरा, शिवराज सिंह, मदनलाल, राजवीरसिंह आदि शामिल थे।