[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीएसटीसी के पेपर खराब होने पर युवती ने सुसाइड किया:9 दिन पहले भाई के साथ घर लौटी थी, डिप्रेशन में चल रही थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

बीएसटीसी के पेपर खराब होने पर युवती ने सुसाइड किया:9 दिन पहले भाई के साथ घर लौटी थी, डिप्रेशन में चल रही थी

बीएसटीसी के पेपर खराब होने पर युवती ने सुसाइड किया:9 दिन पहले भाई के साथ घर लौटी थी, डिप्रेशन में चल रही थी

लालसोट : बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (बीएसटीसी) परीक्षा के पेपर खराब होने पर युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती 9 दिन पहले ही एग्जाम देकर भाई के साथ लौटी थी। पेपर खराब हाेने से युवती परेशान चल रही थी। मामला दौसा के लालसोट में रामगढ़ पचवारा के बासड़ा गांव का बुधवार रात का है।

ASI हंसराम दोई ने बताया कि सुनीता मीणा (18) और उसका भाई अंकित मीणा इलाहाबाद(यूपी) से बीएसटीसी कर रहे थे। बीएसटीसी फर्स्ट ईयर के एग्जाम देकर 19 जून को भाई-बहन इलाहाबाद से गांव लौटे थे। एग्जाम के पेपर सही नहीं होने को लेकर सुनीता ने अपने भाई से चर्चा की थी। उसने भाई को बोला था कि पेपर अच्छे नहीं होने से परेशान हूं।

परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

मां कमरे में गई तो बेटी फंदे पर लटक रही थी
बुधवार रात को युवती कमरे में सोने चली गई थी। घरवाले दूसरे कमरे में सो रहे थे। रात को 12 बजे लाइट चली गई थी। युवती की मां कमरे में गई तो बेटी फंदे पर लटकी हुई थी। बेटी को देख मां की चीख निकल गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी वहां पहुंचे। सुनीता को फंदे से नीचे उतारा और स्थानीय अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भाई अंकित मीणा के साथ सुनीता का फाइल फोटो।
भाई अंकित मीणा के साथ सुनीता का फाइल फोटो।

पिता गुजरात में कॉन्ट्रैक्टर
युवती के पिता रामस्वरूप मीणा गुजरात में किसी कंपनी में कॉन्ट्रैक्टर है। वे दो दिन पहले ही गुजरात गए थे। सुनीता तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उससे बड़ा भाई और बहन है।

Related Articles