[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कैंसर रोकथाम के लिए 28 जून को स्क्रीनिंग कैंप:तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, पीएमओ ने लिया जायजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कैंसर रोकथाम के लिए 28 जून को स्क्रीनिंग कैंप:तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, पीएमओ ने लिया जायजा

कैंसर रोकथाम के लिए 28 जून को स्क्रीनिंग कैंप:तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, पीएमओ ने लिया जायजा

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में कैंसर रोकथाम के लिए 28 जून 2024 को सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

पीएमओ डॉ.सुमनलता कटेवा ने बताया कि शिविर में जयपुर के एसएमएस अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मरीजों को शिविर स्थल पर उसी दिन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके लिए शिविर स्थल रूम नंबर 41 (सभागार) में काउंटर स्थापित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद मरीजों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा।

पीएमओ डॉक्टर कटेवा ने गुरुवार को शिविर स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पीएमओ डॉ.कटेवा ने बताया कि शिविर को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभान्वित करवाने के लिए एनसीडी टीम, एएनएम और आशा सहयोगियों को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पहले से कैंसर से पीडि़त मरीजों को अपनी सभी जांच और दवा पर्ची साथ लानी होगी। कैंसर के चयनित मरीजों को इलाज के लिए रेफर किया जाएगा।

Related Articles