पिलानी : लम्बे समय से जल संकट से जूझ रहे पिलानी के ढेढाणी मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार को जलदाय विभाग कार्यालय में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में शिकायत करने पहुंचे लोगों ने जेईएन सोनू कुमार को ज्ञापन दिया और जलापूर्ति व्यवस्था में शीघ्र सुधार की मांग की है।
दरअसल कस्बे के धींधवा रोड़ स्थित वार्ड नं 25 व 26 (ढेढाणी मोहल्ला) में बीते कई माह से ट्यूबवेल से होने वाली जलापूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। परेशान वार्डवासियों का आरोप है कि जलदाय विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से मोहल्ले के कुछ असामाजिक लोग अपनी सुविधानुसार ट्यूबवेल चलाते हैं। इस वजह से वार्ड के अन्य सैकड़ों परिवार जलापूर्ति से वंचित रह जाते हैं। वार्डवासियों का कहना है कि पानी की सप्लाई में हो रही यह धांधली बन्द होनी चाहिए।
बता दें, जलापूर्ति संकट से जूझ रहे ढेढाणी मोहल्ले के लोगों ने कुछ दिन पहले समस्या समाधान के लिए रास्ता जाम करके धरना प्रदर्शन किया था। वार्डवासी इस समस्या के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई बार अवगत करवा चुके हैं, आश्वासन हर बार मिले लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ है।
पार्षद राजकुमार नायक ने वार्डवासियों की ओर से ज्ञापन देकर ट्यूबवेल और वाल्व का लॉक बदलने की मांग की है। जेईएन सोनू कुमार ने लॉक बदलने और निर्धारित समय पर ही ट्यूबवेल चलाने का आश्वासन दिया। वार्ड वासियों का कहना था कि इस बार समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फिर से रास्ता जाम और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में वार्ड के धनसिंह सैनी, पवन, जानकी देवी, सरोज देवी, महेंद्र सैनी, महेश कुमावत, राकेश, गीता देवी, बाबूलाल, दिलीप, प्रभुराम, चिरंजीलाल, मदन सिंह, पवन, बीरबल आदि शामिल थे।