नशा नहीं करें एवं नशीले पदार्थों से रहे सो कदम दूर सीआई भंवरलाल कुमावत
नशा नहीं करें एवं नशीले पदार्थों से रहे सो कदम दूर सीआई भंवरलाल कुमावत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी सीआई भंवरलाल कुमावत ने कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके लोगों से मुलाकात की और उन्हें नशीले पदार्थों का सेवन ना करने के लिए आगाह किया उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ जैसे गांजा शराब तंबाकू गुटखा सिगरेट चरस अफीम जैसे मादक पदार्थ ना केवल मनुष्य को शारीरिक रूप से नष्ट करते हैं बल्कि आर्थिक रूप से भी नष्ट करते हैं एवं परिवारों को तनाव पूर्ण जीवन देते हैं कुमावत ने आमजन से अपील की नशीले पदार्थ के सेवन से दूर रहे एवं कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई भी अवैध नशा अगर ले जाता हुआ मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी एवं अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने इसके लिए कई जगह जाकर तहकीकात भी की मुख्य बाजार में उन्होंने लोगो से इस विषय में चर्चा की। इस अवसर पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, गोलू सेन डालचंद चंचलानी, प्रदीप झुंझुनूंवाला साहिल गर्ग, हारून भाई पार्षद, दीपक, सुरेश वर्मा मानक चंद्र मुकेश सहित कस्बे के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।