‘कांग्रेस के समय से बैठे अफसरों ने बपौती जमा रखी’:बीजेपी विधायक बोले- ये किसी की नहीं सुन रहे; अफसरशाही हावी नहीं होनी चाहिए
'कांग्रेस के समय से बैठे अफसरों ने बपौती जमा रखी':बीजेपी विधायक बोले- ये किसी की नहीं सुन रहे; अफसरशाही हावी नहीं होनी चाहिए

जयपुर : ब्यावर से बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत ने अफसरशाही हावी होने पर सवाल उठाए हैं। शंकर सिंह रावत ने माना कि कई जगह कांग्रेस राज के समय से लगे हुए अफसर किसी की नहीं सुन रहे हैं। रावत ने माना कि कुछ जगह अफसरशाही हावी है और सरकार ध्यान नहीं दे पा रही है।
बोले- अफसर ऐसे जमे हैं जैसे शासन उन्हीं का हो
रावत ने कहा- इसमें कई जगह पर हम भी सरकार को सुझाव देंगे और निश्चित तौर पर सरकार को विचार करना चाहिए। कांग्रेस राज के समय से बैठे अफसरों ने कई जगह बपौती जमा रखी है। कई सरकारी कार्यालयों में कांग्रेस के कार्यकाल से अफसर बैठे हुए हैं, वहां उन्होंने ऐसे बपौती जमा रखी है कि जैसे शासन तो हम चला रहे हैं।
कांग्रेस राज के समय से बैठे अफसरों ने कई जगह बपौती जमा रखी है। इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। ~~ शंकर सिंह रावत भाजपा विधायक, ब्यावर
रावत ने कहा- ऐसे लोग हैं, सब जगह तो नहीं है लेकिन कुछ जगह पर हैं, उसके ऊपर सरकार विचार नहीं कर पा रही है। इस पर हम कहेंगे यह नहीं चलेगा। यह मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जाएगा कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। अफसरशाही हावी नहीं होनी चाहिए। जनता जनप्रतिनिधि को चुनकर भेजती है, उसकी बात को सम्मान देना चाहिए। जनप्रतिनिधियों की सरकार में सुनकर तुरंत उस पर निर्णय होना चाहिए, जनता ही सर्वोपरि है।

देवी सिंह भाटी ने भी उठाए थे अफसरशाही हावी होने पर सवाल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी भी इससे पहले अफसरशाही के हावी होने पर सवाल उठा चुके हैं। भाटी ने पिछले दिनों कहा था कि अफसरशाही हावी है, नेता और विधायक मुख्य सचिव के यहां लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। ब्यूरोक्रेसी हावी होने से नुकसान हुआ है। इसमें बदलाव लाया जाना चाहिए।
कांग्रेस राज में भी उठता रहा है अफसरशाही हावी होने का मुद्दा
अफसरशाही के हावी होने के आरोप कांग्रेस राज में भी खूब लगते रहे हैं। कांग्रेस के कई नेता पार्टी की बैठकों में अफसरशाही के हावी होने का मुद्दा उठाते हुए सवाल उठाते थे और इससे सियासी मोर्चे पर नुकसान भी गिनाते थे। कांग्रेस का राज जाने और हार के पीछे भी अफसरों के ज्यादा हावी रहने को कारण बताया जाता रहा है।
अब बीजेपी में भी उठा अफसरशाही हावी होने का मुद्दा
अब बीजेपी के विधायक के खुद की सरकार में अफसरशाही हावी होने का मामला उठाना सियासी तौर पर अहम हो जाता है। बीजेपी विधायक अब अफसरशाही में आमूलचूल बदलाव चाहते हैं। विधायक अब जिलों में अपनी ट्यूनिंग वाले पसंदीदा अफसर लगवाना चाहते हैं। जिलों में अभी भी कई पदों पर कांग्रेस राज के समय से लगे अफसर लगे हुए हैं। बीजेपी विधायक उन अफसरों के तबादले चाहते हैं।