[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर लौटे सुरेश मीणा किशोरपुरा के स्वागत में उमड़ा गांव : 9 किलोमीटर का लंबा जुलूस जेसीबी मशीनों से बरसाए फूल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर लौटे सुरेश मीणा किशोरपुरा के स्वागत में उमड़ा गांव : 9 किलोमीटर का लंबा जुलूस जेसीबी मशीनों से बरसाए फूल

यह मेरा नहीं आप सभी लोगों का सम्मान है.... सुरेश मीणा किशोरपुरा, नेता नहीं जनसेवक हूं सरकार किसी की भी हो आपका काम नहीं रुक सकता....सुरेश मीणा किशोरपुरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : भरत सिंह कटारिया

ककराना : भूटान से अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर लौटे सुरेश मीणा किशोरपुरा के सम्मान में हजारों लोग उमड़ पड़े। किशोरपुरा का गुढागोड़जी के बांड्या नाला एजेंसी मीणा फार्म हाउस से जुलूस के रूप में डीजे के साथ मोरिंडा होते हुए चंवरा चौफूल्या बस स्टैंड ले जाया गया जहां पर जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने भव्य अभिनंदन किया। इसके बाद जुलूस किशोरपुरा मोड़ होते हुए किशोरपुरा गांव पहुंचा जहां पर मीणा के सम्मान में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज, देवादास धाम के महंत रघुवरदास महाराज, चामुंडा माता मंदिर के महंत तुरंत दास महाराज के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं जिला एएसपी फूलचंद मीणा, विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी थानाधिकारी गोपालराम, गुढ़ागोड़जी थानाधिकारी राम मनोहर सहित इलाके के कई जनप्रतिनिधि व कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गण रहे। कार्यक्रम में मीणा का ग्रामीणों ने 51 किलो की फूल माला व लड्डुओं से तोलकर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम में एडिशनल एसपी मीणा ने कहा कि सुरेश मीणा किशोरपुरा ने गांव का ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। शुरू से ही मैं इनको जानता हूं और मैं उनके सेवा कार्यों से स्वयं प्रभावित हूं। उन्होंने किशोरपुरा और पचलंगी गांव में फ्री लाइब्रेरी खोलने के लिए पांच-पांच हजार रुपए की घोषणा की। उन्होंने बहन बेटियों की सुरक्षा से संबंधित और यातायात के नियमों की पालना के लिए लोगों को मोटिवेट किया। गुढा एसएचओ राम मनोहर व उदयपुरवाटी एसएचओ गोपाला राम ने कहा कि मीणा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो यह सम्मान मिला है यह क्षेत्र और हम लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। कार्यक्रम के दौरान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं है आप सभी लोगों का है। आप लोगों ने मेरा लाड प्यार और जो मान सम्मान किया है उसके लिए सदैव मैं आपका आभारी रहूंगा। मुझे नेता नहीं बनना है। मैं तो सेवा भावी बनकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं। आप लोग जहां भी मुझे याद करेंगे मैं हमेशा तैयार मिलूंगा। सरकार चाहे किसी की भी हो आपका काम नहीं रुक सकता। कार्यक्रम में मीणा की माता पूर्व सरपंच विमला मीणा एवं पिता महावीर प्रसाद मीणा का भी अतिथियों और ग्रामीणों ने स्वागत किया।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित सलोनी मीणा, वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हर्षा मीणा, ढेवां की ढाणी सरपंच महेंद्र सैनी, अखिल भारतीय मीना विकास परिषद के जिलाध्यक्ष रतन मीणा जोधपुरा, अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा, समाजसेवी श्रवण कुमार जोशी, सरपंच मोहनलाल सैनी, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष मदनलाल मेघवाल किशोरपुरा, समाजसेवी शीशराम खटाणा, चंवरा चौकी इंचार्ज भंवरलाल, लीलाराम खटाणा, जीना सैनी, भविष्य मेघवाल, एसपी गुर्जर, नरेश कुमावत, मुकेश कुमावत, सोमदत्त मेघवाल, सुमेर लंबोड़, सुरेंद्र कायल, सुरेंद्र बड़जातिया, अरविंद मेघवाल, किशन कुमावत, अध्यापक विनोद कुमार मेघवाल, कृष्ण सेन, बंटी सेन, भरत सेन, हरि ओला, राजेश खटाणा, प्राकश मीणा,दिनेश जांगिड़, भवर लाल भोड़की, जगदीश टोडी, रोहिताश भोड़की, होशियार सिंह बामलास, रामसिंह बामलस, किशन कुमावत, रविंद्र सिंह पोंख, केसर देव सैनी, जगदीश प्रसाद शर्मा, छगनलाल शर्मा, मुकेश शर्मा, सुरेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह शेखावत, वंशराज सिंह, जयदीप सिंह, लालचंद कुमावत, गगन खटाणा, बजरंग लाल मीणा, सुरज्ञान सैनी चंवरा, हिमांशु जांगिड़, आरिफ अली, राधेश्याम कुमावत, शाहरुख खान, भागीरथ सैनी, जीतू सैनी, कृष्ण सैनी, सुरेश सैनी, सांवरमल सैनी, नरेश सैनी, केसर देव सैनी, बनवारी सैनी, आनंद सैनी सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे।

Related Articles