[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नानी बाई विद्यालय मण्डावा में प्रतिभा सम्मान समारोह व रैली का आयोजन।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नानी बाई विद्यालय मण्डावा में प्रतिभा सम्मान समारोह व रैली का आयोजन।

नानी बाई विद्यालय मण्डावा में प्रतिभा सम्मान समारोह व रैली का आयोजन।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : नानीबाई राबाउमावि मण्डावा में बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का समारोहपूर्वक अभिनन्दन किया गया।प्रधानाचार्य उर्मिला कुमारी ने बताया कि कक्षा 10 में भूमिका जांगिड़ 96.33 प्रतिशत प्रथम,गजाला परवीन 91 प्रतिशत द्वितीय व ऋषिका सेलवाल 90 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रही।

कक्षा 12 में स्नेहा बागड़ी 89.6 प्रतिशत प्रथम,अंतिमा सैनी 89.4 प्रतिशत द्वितीय व तुलसी 86.2 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रही। समारोह के पश्चात इन बालिकाओं को साफा व माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ गाड़ियों में जुलूस के रूप में मंडावा बाजार में व मोहल्लों में घुमाया गया।

इस अवसर मोहनलाल सैनी, संदीप शर्मा, हरिराम चेजारा, बालकृष्ण भाटीवाड़ा, बजरंगलाल बालान, कैलाश, बाबूलाल, सुप्रिया कुमारी, हेमंत कुमारी, विजेंद्र सिंह, कमल जानू, सरोज, चेतना, कमला मील, जयश्री, मंजू जाखड़, राजेश कुमार, विनोद कुमार, ओम प्रकाश, नीरज कुमार, विशाल कक्कड़, सुनीता, सलमा बानो, प्रहलाद भी उपस्थित रहे।

Related Articles