बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पांच सुत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, तकनीकी कर्मचारियों से करवाया जा रहा है कार्यालय का काम, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पांच सुत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, तकनीकी कर्मचारियों से करवाया जा रहा है कार्यालय का काम, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर सहायक राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने तकनीकी कर्मचारियों से मूल कार्य करवाने की मांग की है। कर्मचारियों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि तकनीकी कर्मचारियों से उनका मूल कार्य नहीं करवाकर कार्यालयों में कार्य करवाया जा रहा है। वहीं राज्य सरकार व निगम नियमों के विरुद्ध कर्मचारियों को काम में ले रही है। इसलिए कर्मचारियों को कार्यालयों के कार्य में मुक्त कर उनके मूल कार्य ही करवाए जाएं। सभी तकनिकी कर्मचारियों को निगम के नियमानुसार 750 उपभोक्ताओं का कार्य भार ही दिया जाए तथा अतिरिक्त कार्यभार को तुरंत हटाया जाए। एईएन कार्यालय में कार्यरत सभी तकनिकी कर्मचारियों को बराबर काम आवंटित किया जाए। इसके अलावा कार्यालयों में निगम के नियम विरुद्ध कार्य आवंटित किए गए है उन्हें तुरंत हटाया जाए। इसके अलावा 33 केवी जीएसएस को ठेके में दिया गया है, जहां अप्रशिक्षित कर्मचारी काम कर रहे है। जेईएन द्वारा पिछले छह माह में जीएसएस का निरीक्षण किया गया था।
इस दौरान मिली खामियों व उन पर की गई कार्रवाई की प्रतिलिपि संगठन को उपलब्ध करवाई जाए। वहीं जीएसएस पर आईटीआई प्रशिक्षित कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। इसके अलावा फिडर इंचार्ज को बिजली वितरण का इंसेंटिव दिया जाए। एफआरटी टीम में निगम नियमों के अनुसार कार्मिक लगाए जाएं, ग्रामीण क्षेत्र की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो कर्मचारियों की ओर से कार्य का बहिष्कार कर कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर प्रेमपाल यादव, सुरेश सैनी, आकाश सैनी, कमलेश धान्या, सुरेश गुर्जर, विनोद सैनी, योगेश कुमार, राजेंद्र कुमार, मनोज मीणा, निरंजन लाल, कैलाश कसाणा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।