[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में कार का शीशा तोड़कर मोबाइल चुराया:फिर फोटोज के जरिए मालिक को ब्लैकमेल करने लगे, पुलिस ने तीन को पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में कार का शीशा तोड़कर मोबाइल चुराया:फिर फोटोज के जरिए मालिक को ब्लैकमेल करने लगे, पुलिस ने तीन को पकड़ा

जयपुर में कार का शीशा तोड़कर मोबाइल चुराया:फिर फोटोज के जरिए मालिक को ब्लैकमेल करने लगे, पुलिस ने तीन को पकड़ा

जयपुर : जयपुर की बिंदायका थाना पुलिस ने तीन वांटेड बदमाशों को अरेस्ट किया है। तीनों ने घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर कैश-मोबाइल चोरी किए थे। चोरी किए मोबाइल से मालिक को वॉट्सऐप चैट कर धमकाया। मोबाइल में मिली फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड की थी। शिवदासपुरा थाने के वांटेड बदमाशों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- वांटेड बदमाश विशाल चौधरी (19) निवासी रेनवाल, हवाई सिंह मीणा (21) निवासी खण्डेला सीकर और राजेश सिंह (22) निवासी मालपुरा टोंक को अरेस्ट किया है। शिवदासपुरा थाने के मुकदमों में वांटेड तीनों बदमाश हाथोज कालवाड़ में किराए से रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज बाइक भी बरामद की है। बिंदायका थाने में परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत में बताया- 17 जून की रात करीब 2:30 बजे एक मकान के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर उसमें रखा कैश-मोबाइल बदमाश चोरी कर ले गए। उनके चोरी मोबाइल से परिवार के लोगों से वॉट्सऐप चैटिंग कर रहे है। मोबाइल में मौजूद फोटोज को गलत तरीके से वायरल करने की धमकी दे रहे है। विभिन्न स्थानों और दुकानों के बारकोड स्केनर भेजकर ब्लैकमेल कर रुपए डालने की डिमांड की जा रही है।

बिंदायका थाने के SHO भजनलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने मोबाइल लोकेशन व वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को सोमवार रात दबिश देकर कालवाड़ से धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शीशा तोड़कर कार से चुराया कैश और मोबाइल भी बरामद कर लिया।

Related Articles