विधायक की जेब पर हाथ फिराया, कार्यकर्ता ने बरसाए थप्पड़:प्रभारी मंत्री की बैठक में घुसा था युवक; कार्यक्रम से बाहर निकाला
विधायक की जेब पर हाथ फिराया, कार्यकर्ता ने बरसाए थप्पड़:प्रभारी मंत्री की बैठक में घुसा था युवक; कार्यक्रम से बाहर निकाला

झुंझुनूं : झुंझुनूं में सोमवार को प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत की बैठक के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता एक युवक को दो थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। वीडियो में नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल भी नजर आ रहे हैं। जानकारी लेने पर बताया गया कि युवक विधायक की जेब तराशने की फिराक में था, इसलिए पीटकर भगा दिया।
हालांकि मामला पुलिस में दर्ज नहीं कराया गया है। युवक कौन था, यह जानकारी भी नहीं मिल पाई। वीडियो में विधायक जाखल युवक की कॉलर पकड़ते दिख रहे हैं। इस बीच एक कार्यकर्ता उसे छुड़ाकर बाहर ले जाता है। इस घटनाक्रम से पहले एक कार्यकर्ता जाखल के सामने ही युवक को दो थप्पड़ मारता है।
एक कार्यकर्ता ने बताया- शहर के पीरू सिंह सर्किल पर दोपहर 2 से 4 बजे तक खाना खजाना रेस्टोरेंट में प्रभारी मंत्री कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। युवक बैठक में आया था। वह विधायक जाखल के कुर्ते की जेब पर हाथ फिरा रहा था। जाखल ने उसे उसे पकड़ लिया और समझाने लगे। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने उसे पीट दिया। बाकी कार्यकर्ता उसे छुड़ाकर बाहर ले गए। झुंझुनूं में इससे पहले भी भाजपा की किसान रैली में कई नेताओं की जेब कटी थी।