NEET पेपर लीक पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन:नीमकाथाना में जताया विरोध, परीक्षा दोबारा करवाने और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग
NEET पेपर लीक पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन:नीमकाथाना में जताया विरोध, परीक्षा दोबारा करवाने और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर शरद मेहरा को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया की NEET परिक्षा रद्द की जाए और NTA को बैन करें। लोकेश मीणा ने कहा कि ये लाखो युवाओं के भविष्य का मामला है और सरकार इस पर जल्द से जल्द संज्ञान ले और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। अगर सरकार NEET परिक्षा को रद्द नहीं करेगी तो जल्द नीमकाथाना में बड़ा प्रदर्शन होगा।
इस दौरान एडवोकेट पुष्पेंद्र, अनिल काजला, कमलेश लाका, बृजमोहन और सोनू मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।