[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रधानमंत्री मोदी एवं उनके समस्त मंत्रीमण्डल को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुये पं. व्यास ने क्या कहा 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रधानमंत्री मोदी एवं उनके समस्त मंत्रीमण्डल को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुये पं. व्यास ने क्या कहा 

प्रधानमंत्री मोदी एवं उनके समस्त मंत्रीमण्डल को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुये पं. व्यास ने क्या कहा 

खेतड़ी : अखिल भारतीय ब्राहमण महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव पं. राजकुमार व्यास खेतड़ी, झुंझुनूं ने नरेन्द्र मोदी के 3 बार प्रधानमंत्री बनने पर एवं राजस्थान प्रदेश के योग्य ईमानदार साफ छवी वाले वफादार कृपापात्र सिपहसालार, कर्मठ व्यक्तित्व के धनी ब्राहमण शिरोमणी अश्वनी वैष्णव को पुनः पुनः केन्द्रीय मंत्री बनाने पर मोदी को व उनके समस्व मंत्री मण्डल एवं अश्वनी वैष्णव को हमारे ब्राहमण महासंघ की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभ कामनाएँ एवं मोदी को पुनः आशिर्वाद वेष्णव को मंत्री बनाने पर।

मनुष्य की इच्छा व स्वभाव है राजनीति में सिनेमा के पात्रों में, साधु-संतों में, नगर वासियों में, परिवार के सदस्यों में, और ईश्वर में किसी एक दो व्यक्तियों से ही विशेष व प्यार व श्रद्धा होती है बिना किसी लाभ के। चाहे लाभ हो या हानि हो यह प्रकृति का नियम है। मेरा अश्वनी वैष्णव में बहुत प्यार व स्नेह है। जब विधान सभी के चुना हो रहे थे तो मेरी इच्छा थी कि वे ही राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें, अगर वो नहीं बनते तो दीया कुमारी मुख्यमंत्री बने, वो ईश्वर की कृपा से और ब्राहमणों के आशिर्वाद से उपमुख्यमंत्र बनी हैं और अश्वनी  केन्द्रीय मंत्री बन गये, ईश्वर ने हमारी सुनी है। जब वो नहीं बने, भजन लाल शर्मा बन गये तो वो भी अपने ही आदमी है। फिर मैंने लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के यश्स्वी व सन्यासी नेता के नैतृत्व में भा.ज. पा. सत्ता में आयेगी और अश्वनी वैष्णव साहब पुनः मंत्रीमण्डल में केन्द्रीय मंत्री बने, ईश्वर से मेरी प्रार्थना थी और मैंने प्रार्थना भी की। जब मंत्री मण्डल का गठन हो रहा था तो मैं भगवान सूर्यनारायण को प्रार्थना की सोने का सूरज उगे और वैष्णव मंत्री बनें।

मैंने आदित्य स्त्रोत का, विष्णुशास्त्रनाम, कनकधारा स्त्रोत इत्यादि के पाठ किया और हमारी भगवान प्रार्थना सुनी, पूजा-अर्चना करके भगवान को प्रसाद अर्पण किया। मेरी परमपिता परमात्मा से एक आकांक्षा है कि अश्वनी वैष्णव भिन्न पदों पर रहते हुये देश के सर्वोच्च पदों पर आशीन होवें। पं. व्यास से जिसको भी आशिर्वाद दिया है वो बहुत उंचे शिखर पर आशीन हुये हैं और राजनीति उनका शोख व चाव है, सन् 1971 में राजनीति में आये थे छात्र जीवन से और आज दिन तक राजनीति से कोई राजनीति लाभ नहीं लिया यहां तक कि मनोनित नगर पालिका पार्षद भी नहीं रहे। इन्होंने कई एक केन्द्रीय मंत्रियों, आयोगों के अध्यक्ष, मुख्यमंत्रियों, राजनैताओं, उद्योगपतियों, राजघरानों से, उच्च अधिकारियों की निःकाम भावना से सेवा की जो सर्व विदित है। इन्होंने राजनीति कारण, मानसिक, शारीरिक, आर्थिक राजनीति असहनीय यातनायें सही हैं अब ये वयोवृद्ध होने पर भजन व अध्ययन करते हैं और भगवान से पुनः प्रार्थना करते हैं कि यशस्वी नेता मोदी के नैतृत्व में देश चहूँमुखी विकास करे, ये हमारी ईश्वर से प्रार्थना है।

ज्ञात रहे कि ज्योतिष शिरोमणी पं. राजकुमार व्यासाचार्य ने पूर्व में भविष्यवाणी की थी कि 250 सीटें आने पर भी मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। यह समाचार पूर्व में जनमानस शेखावटी न्यूज़ में प्रकाशित हुआ है।

Related Articles