[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के सौंदर्यकरण की पोल खोलती विहंगम तस्वीर : नगर परिषद मस्त पीरूसिंह सर्किल के हालात जर्जर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं के सौंदर्यकरण की पोल खोलती विहंगम तस्वीर : नगर परिषद मस्त पीरूसिंह सर्किल के हालात जर्जर

झुंझुनूं के सौंदर्यकरण की पोल खोलती विहंगम तस्वीर : नगर परिषद मस्त पीरूसिंह सर्किल के हालात जर्जर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता  : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं स्थित पीरूसिंह सर्किल अपनी जर्जर हालात पर आंसू बहा रहा है। नगर परिषद के झुंझुनूं के सौंदर्यकरण की पोल खोलती विहंगम तस्वीर। जयपुर की तरफ से आने वाले सैलानियों को इस दृश्य से देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि झुंझुनूं के पार्षद शहर के अंदरूनी हालात क्या होंगे। कहा गया है कि लिफाफा देखकर ही मजमून का अंदाजा लग ही जाता है। हाल ही में झुंझुनूं के आयुक्त के खिलाफ लामबंद हुए कि उनके काम नहीं हो रहे हैं। शायद उनको आभास होना चाहिए कि आयुक्त भाजपा के नेताओं की डिजायर पर ही आई है फिर उनका विरोध झुंझुनूं के विकास को लेकर नहीं बल्कि निजी विकास से प्रेरित था। जब अमर शहीद पीरूसिंह के नाम पर बना पीरूसिंह सर्किल के हालात ही उनको नहीं दिखाई दे रहे तो झुंझुनूं शहर के अंदरूनी भागों में तो शायद ही उनका ध्यान जाए । नगर परिषद को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि आखिर शहीदों के नाम पर बने स्मारकों व सर्किल का रखरखाव के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए ।

Related Articles