अमन-चैन की दुआ मांगी:उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का पर्व, कुर्बानी का सिलसिला शुरू, सांसद और पूर्व मंत्री ने दी मुबारकबाद
अमन-चैन की दुआ मांगी:उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का पर्व, कुर्बानी का सिलसिला शुरू, सांसद और पूर्व मंत्री ने दी मुबारकबाद

झुंझुनूं : त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाला ईद-उल-अजहा का पर्व झुंझुनूं में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर की ईदगाह में सुबह 7 बजे सामूहिक नमाज अदा की गई। इसके अलावा शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। शहर काजी शफी उल्लाह सिद्दीकी ने ईदगाह में नमाज अदा करवाई। देश व प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी।
इसके बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारक बाद दी। फिर घर जाकर कुर्बानी की। कुर्बानी का यह दौर तीन दिन चलेगा।झुंझुनूं के नव निर्वाचित सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने ईदगाह में पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार अमन और भाईचारे का प्रतीक है।
झुंझुनूं हमेशा से गंगा -जमनी तहजीब की मिसाल रहा है। चाहे किसी भी धर्म का पर्व हो उसे सभी मिलजुल कर आपस में मनाते हैं। कामना करता है कि झुंझुनूं का यह अमन और भाईचारा कायम रहे। ईद उल अजहा के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी और आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहे।
इस मौके पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एसपी राजर्षि वर्मा, एडीएम, एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों व सर्व समाज के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।