[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में लगा कान-गला रोग जांच कैंप:52 मरीजों की हुई जांच, निशुल्क दवा और सलाह दी गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में लगा कान-गला रोग जांच कैंप:52 मरीजों की हुई जांच, निशुल्क दवा और सलाह दी गई

फतेहपुर में लगा कान-गला रोग जांच कैंप:52 मरीजों की हुई जांच, निशुल्क दवा और सलाह दी गई

फतेहपुर : लायंस क्लब फतेहपुर और नोबल हॉस्पिटल फतेहपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कस्बे के नोबल हॉस्पिटल में एक निशुल्क नाक, कान एवं गला रोग जांच, परामर्श, और दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. इम्तियाज अली ने पहुंचने वाले 52 रोगियों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया और सभी रोगियों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई।

बच्ची के कान की जांच करते हुए ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. इम्तियाज अली।
बच्ची के कान की जांच करते हुए ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. इम्तियाज अली।

लायंस क्लब के योगेश पाराशर ने जानकारी दी कि लायंस क्लब समय-समय पर चिकित्सा सेवाओं सहित अन्य शिविर आयोजित करता रहता है, जिससे कस्बे के जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता है।

क्लब अध्यक्ष लायन योगेश पाराशर, क्लब सचिव लायन अख्तर हुसैन, कार्यक्रम संयोजक लायन विनोद जांगिड, लायन डॉ. सौरभ महमिया, मनमोहन शर्मा सहित हॉस्पिटल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं।

Related Articles