राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं राष्ट्रीय स्तर पर छोड़ी झुंझुनू की छाप राष्ट्रीय शिविरों में झुंझुनू की उत्कृष्ट सहभागिता
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं राष्ट्रीय स्तर पर छोड़ी झुंझुनू की छाप राष्ट्रीय शिविरों में झुंझुनू की उत्कृष्ट सहभागिता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश में झुंझुनूं जिले के आठ स्काउट शिक्षकों ने स्काउट गाइड के स्पेशल कोर्सेज में भाग लेकर झुंझुनूं की अमिट छाप छोड़ी ।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि माह जून में आयोजित फर्स्ट एड शिविर में जिले से खेतड़ी सचिव जितेंद्र कुमार, रतनलाल सैनी एवं चिड़ावा के अमित कुमार तथा मैपिंग और स्टार गेजिंग शिविर में नवलगढ़ के सहायक सचिव शिव प्रसाद वर्मा एवं पायनियरिंग कोर्स में स्थानीय संघ सूरजगढ़ के सचिव महेश सैनी, चिड़ावा कोषाध्यक्ष निरंजन लाल शर्मा, जयसिंह जानू एवं झुंझुनूं सहायक सचिव रामाकिशन सैनी ने सहभागिता कर स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, ऐस्टीमेशन, मैपिंग, स्टार गेजिंग एवं प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर झुंझुनू की अमिट छाप छोड़ी।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इन स्काउट शिक्षकों के प्रशिक्षण उपरांत जिले में नई टीम को तैयार करने हेतु प्रशिक्षकों द्वारा विशेष शिविरों में अन्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा एवं जिले को योग्य प्रशिक्षकों की कमी की पूर्ति हो सकेगी। इस अवसर पर शिविर के दौरान स्काउट शिक्षकों ने पचमढ़ी मध्य प्रदेश में रात्रि शिविर ज्वाल कार्यक्रम में झुंझुनूं की अमिट छाप छोड़कर सभी का मन अल्हादित कर दिया। झुंझुनूं लौटने पर स्काउट एवं शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों ने इन्हें शुभकामनाएं दी।