[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीबी अस्पताल में पीकू वार्ड एक जुलाई से होगा शुरू:छह महीने से बंद पड़ा था, 22 जून से शुरू होगा फाल्स सीलिंग काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीबी अस्पताल में पीकू वार्ड एक जुलाई से होगा शुरू:छह महीने से बंद पड़ा था, 22 जून से शुरू होगा फाल्स सीलिंग काम

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने दिए गुणवत्तापूर्ण काम के निर्देश, कहा - पीकू वार्ड को यथाशीघ्र सुचारू करें, बच्चों को मिले समुचित चिकित्सा सुविधाएं, हैल्थ टेक कंपनी की फाल्स सीलिंग एक्सपर्ट टीम व बिजली टीम के सुझावों के बाद चल रहा पीकू वार्ड को सुचारू करने का काम, इलेक्ट्रिक कार्य पूर्ण, फाल्स सीलिंग का कार्य होगा 22 जून से शुरू

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजकीय डीबी जनरल अस्पताल का पीकू वार्ड 01 जुलाई तक सुचारू हो जाएगा और बच्चों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।  जिला कलक्टर सत्यानी ने निर्देश दिए हैं कि पीकू वार्ड का मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। मरम्मत कार्य यथाशीघ्र पूरा करवाते हुए पीकू वार्ड को सुचारू किया जाए और बच्चों को चिकित्सा सुविधाओं का समुचित लाभ मिले।

​​​​​​​डीबी अस्पताल के मातृ शिशु विंग में छह महीने से बंद पड़ा पीकू वार्ड एक जुलाई से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। - Dainik Bhaskar
​​​​​​​डीबी अस्पताल के मातृ शिशु विंग में छह महीने से बंद पड़ा पीकू वार्ड एक जुलाई से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल ने बताया कि अस्पताल के पीकू वार्ड में फाल्स सीलिंग और इलेक्ट्रिक खराबी के कारण बंद पड़ा पीकू वार्ड 01 जुलाई तक सुचारू हो जाएगा। वार्ड में मरम्मत का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड में इलेक्ट्रिक खराबी संबंधी कार्य दुरुस्त कर दिया गया है तथा 22 जून से फाल्स सीलिंग का काम शुरू होगा। 01 जुलाई तक पीकू वार्ड सुचारू होकर बच्चों के लिए समुचित चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

गैरतलब है कि 29 मई को हैल्थ टेक कंपनी के सीलिंग एक्सपर्ट व बिजली टीम द्वारा वार्ड के निरीक्षण में दिए गए सुझावों के अनुसार वार्ड का काम चल रहा है।

Related Articles