जले रिकार्ड की सीबीआई जांच करवाने की मांग:आपणी योजना के रिकार्ड रूम में लगी थी आग, एबीवीपी ने दी धरने की चेतावनी
जले रिकार्ड की सीबीआई जांच करवाने की मांग:आपणी योजना के रिकार्ड रूम में लगी थी आग, एबीवीपी ने दी धरने की चेतावनी

चूरू : आपणी योजना ऑफिस के रिकार्ड रूम में लगी आग से जले महत्वपूर्ण दस्तावेजों व फाइलों की सीबीआई जांच करवाने की माग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर सीएम के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में एबीवीपी के जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत ने बताया कि आपणी योजना के रिकार्ड रूम में तीन जून व पांच की रात को आग लग गई थी। तब दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। रिकार्ड रूम में पिछले करीब पांच छह सालाें के महत्वपूर्ण दस्तावेज व फाइल रखी हुई थी। जो जलकर राख हो गई। उन्हें जले हुए दस्तावेजों में पांच साल में विभाग की ओर से निकाले गये टेंडर की फाइल भी रखी हुई थी। जिनमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। किसी भी व्यक्ति द्वारा सूचना के अधिकार से जब सूचनाएं मांगी जाती है तो विभाग के अधिकारी समय पर सूचना उपलब्ध नहीं करवाते। जिसके चलते वह भी संदेह के घेरे में आते है। वहीं सूचनाओं के जवाब में गोल मोल जवाब दिया जाता है।
लक्ष्मण प्रजापत ने ज्ञापन के आधार पर आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों का भ्रष्टाचार खुल नहीं जाए। इसके चलते अधिकारियों, कर्मचारियों व राजनीतिक मिलीभगत से रिकार्ड रूम में आग लगा दी गई। जबकि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले की जांच एसओजी, एसीबी व सीबीआई से इसकी जांच करवाकर दोषियों को सस्पेंड किया जाए। उन्होंने बताया कि सात दिन में अगर जांच शुरू नहीं गई तो एबीवीपी की ओर से जिला कलेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठेंगे। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह जागावत, बबलू सिंह, राजकुमार, जयवीर, नीरज चौधरी, दीपक शर्मा, शक्ति सिंह व वरूण शर्मा आदि मौजूद थे।