सरपंच के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जताया विरोध
सरपंच के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जताया विरोध

खाटूश्यामजी : खाटूश्यामजी थाना अंतर्गत लामिया ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मी नारायण कुमावत के साथ आमसभा में मारपीट को लेकर पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सरपंच संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला और एसपी ने 2 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही लामिया ग्राम के ग्रामीणों द्वारा एसपी ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की और जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग रखी।
इस दौरान गजानंद कुमावत, मोटलावास सरपंच एवं प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह गोगावास एवं सरपंचों ने कहा कि मात्र दो नामजद आरोपी हैं और उनको पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सरपंच संघ की मांग है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करवा कर सभी को न्याय प्रदान किया जाए।
इससे पहले रात्रि में लामिया ग्राम वासियों ने रेनवाल खाटूश्यामजी स्टेट हाइवे को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी थी। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार ने आश्वासन दिया था कि बुधवार 10:00 बजे तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्राम वासियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। खाटूश्यामजी. लामिया गांव के गांव वाले प्रदर्शन करते हुए। इस मौके पर मोहनलाल चतेरा, रामावतार जालंधरा, नितेश पारमुवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे