बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक काउंसलिंग 14 जून को
बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक काउंसलिंग 14 जून को
चूरू : राजस्थान कम्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2022 के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान कर चूरू जिले में पदस्थापन के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा को आंवटित 43 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 14 जून सवेरे 9.30 बजे से की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि काउंसलिंग कलक्ट्रेट स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा में होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों के आवश्यक दस्तावेज जमा करवाना, दस्तावेज मिलान, सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सवेरे 9.30 से 10.30 बजे तक पंजीयन कराने के लिए कहा गया है। विलंब से उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परामर्श कैंप में वरीयता का लाभ देय नहीं होगा। परामर्श कैंप में अनुपस्थित रहने की स्थिति में विभाग द्वारा निर्धारित प्रदर्शित रिक्तियों में से काउंसलिंग पश्चात् शेष रही रिक्तियों पर पदस्थापन कर दिया जाएगा। परामर्श कैंप हेतु नियमानुसार वरीयता सूची परामर्श स्थल तथा विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है।
अभ्यर्थियों को पहचान पत्र मूल एवं फोटो प्रति, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज, संतान संबंधी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, आरक्षण संबंधी दस्तावेज, पात्रता अनुसार एकल महिला शपथ पत्र, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र व पुनर्विवाह नहीं किए गए होने का शपथ पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में सक्षम न्यायालय की डिक्री तथा पुनर्विवाह नहीं करने का शपथ पत्र, मद्यपान, धूम्रपान एवं गुटखा सेवन नहीं करने संबंधी वचनबद्धता, दहेज नहीं लिए जाने का स्व घोषणा पत्र आदि दस्तावेज साथ लाने होंगे।