प्रीतमपुरी में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन:अतिक्रमण और जमीनी विवाद की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली, कलेक्टर ने जल्द निस्तारण के दिए निर्देश
प्रीतमपुरी में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन:अतिक्रमण और जमीनी विवाद की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली, कलेक्टर ने जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना में आम लोगों की प्रशासन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार रात को प्रीतमपुरी में रात्रि चौपाल आयोजित हुई।
रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा और स्वास्थ्य, बिजली, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा, बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, आर्थिक एवं सांख्यिकी, राजस्व, पुलिस और सामाजिक न्याय विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं से जुड़ी जानकारी लोगों को दी। कलेक्टर की रात्रि चौपाल में कुल 73 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें सबसे ज्यादा राजस्व और पंचायती राज विभाग की शिकायतें मिली। सबसे ज्यादा अतिक्रमण और जमीनी विवाद को लेकर शिकायतें मिली। जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने अधिकारियों को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। शाम 6 बजे से रात्रि चौपाल शुरू हो गई थी और रात 11:30 बजे तक प्रीतमपुरी गांव में रात्रि चौपाल आयोजित हुई।
यह रहे मौजूद
इस दौरान जिला कलेक्टर शरद मेहरा, एसीओ मुरारी लाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार महेश ओला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।