झुंझुनूं : आगामी मानसून सीजन में बाढ़ एवं अतिवृष्टि आपदा से निपटने एवं मानसून पूर्व तैयारीयों को लेकर उपखंड स्तरीय आपदा प्रबंधन की बैठक एसडीएम सुमन सोनल के अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई । बैठक में शहर व कस्बे के जल भराव वाले स्थानो का चिन्हीकरण, चालू हालत में पंपसेट मडपंप, खाद्य सामग्री, मौसमी बीमारियों हेतु पर्याप्त दवाइयो का भंडारण, संभावित पशु रोग हेतु दवाइयो का भंडारण, गोताखोर, तेराक तथा विद्युत लाइन व जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर, शुद्ध पेयजल आदि बिंदुओं पर संबंधित विभागों से चर्चा की गई। एवं आपदा की स्थिति में हर प्रकार से तैयार रहने हेतु सभी को पाबंद किया गया।
जिसमें ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेखा कुमारी, सहायक अभियंता पंचायत समिति झुंझुनूं अमित चौधरी, तहसीलदार झुंझुनूं सुरेंद्र चौधरी, तहसीलदार गुढा रजनी यादव, सहायक अभियंता विद्युत नेमीचंद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गुढा अशोक आदि सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।