व्यापार मंडल ने डीवाईएसपी को सौंपा ज्ञापन:15 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, जल्द खुलासा करने की मांग; 30 लाख रुपए ज्वेलरी चोरी का था मामले
व्यापार मंडल ने डीवाईएसपी को सौंपा ज्ञापन:15 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, जल्द खुलासा करने की मांग; 30 लाख रुपए ज्वेलरी चोरी का था मामले

नवलगढ़ : नवलगढ़ के घूम चक्कर इलाके में एक मकान से हुई 30 लाख रुपए ज्वेलरी चोरी के मामले में अभी तक चोर पुलिस गिरफ्त से दूर है। चोर ने पहले चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दिया था, इसके बाद चोर ने आधी ज्वेलरी वापस फेंककर पुलिस को चैलेंज दिया। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक चोर को पकड़ नहीं पाई है। मंगलवार को घूम चक्कर व्यापार मंडल की ओर से डीवाईएसपी को ज्ञापन देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है।
व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली काफी सुस्त है। जिससे दुकानदारों में रोष है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार पुलिस से चोर पकड़ने की गुहार लगा रहे है। कस्बे के घूम चक्कर इलाके में चोर 23 मई की रात को बंशीधर सैनी के मकान से करीब 30 लाख रुपए के ज्वेलरी चुराकर ले गए थे। तीन रोज बाद चोर कुछ ज्वेलरी वापस बालकनी में फेंककर चला गया था।
परिजनों ने बताया कि चोरों ने जो गहने चुराए थे उसमें से सिर्फ सोने के 20 प्रतिशत तथा चांदी के 30 प्रतिशत के करीब गहने ही वापस फेंककर गए थे। उसके बाद जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सामने आया कि तड़के चार बजे एक बाइक सवार युवक आया हैं।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश जागिड़, फूलचंद भास्कर, रवि जांगिड़, जगदीश पीपलवा, देबू जागिड़, कैलाश रणवा,सोहन फगेड़िया, जगदीश काजला, रामकुमार देवा, गींडाराम सैनी, सुल्तान तंवर, दिनेश जांगिड़, जगदीश मांठ, श्रीनिवास चोबदार, संजय शर्मा ,गौरव गुप्ता, प्रमोद सैनी ,नंदू सेन ,राजेश सेन, राजेश सोनी ,जावेद लोहार ,अनु लोहार आदि मौजूद है।