पूलासर की विशाखा ने रोशन किया नाम:बीकानेर संभांग की रहीं टॉपर, राज्यपाल ने किया गोल्ड मेडल से सम्मानित
पूलासर की विशाखा ने रोशन किया नाम:बीकानेर संभांग की रहीं टॉपर, राज्यपाल ने किया गोल्ड मेडल से सम्मानित

सरदारशहर : सरदारशहर बीकानेर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित 10 जून को अष्टम दीक्षांत समारोह और 21वें स्थापना दिवस पर सेठ बुधमल दुगड़ राजकीय महाविघालय की बीएसएसी की छात्रा पूलासर गांव की विशाखा बोहरा पुत्री अशोक बोहरा को राज्यपाल कलराज मिश्र, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, विश्व विघालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित आदि ने गोल्ड मेडल देकर विशाखा बोहरा को सम्मानित किया।
सरदारशहर सेठ बुधमल दुगड़ राजकीय महाविघालय की प्राचार्य डॉ. कविता दीक्षित ने बताया कि सन सत्र 2021 में बीएसएसी स्नातक (जूलॉली) परीक्षा में 93.83 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए इस सत्र में बीकानेर संभाग के चूरू,हनुमानगढ,बीकानेर,श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ आदि में जिलों में टॉप रही। इस दौरान कॉलेज की प्रतिभा को विशाखा बोहरा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सरदारशहर कॉलेज प्राचार्य डॉ कविता शर्मा,प्रो शेरसिंह,भवानी शंकर,मुकेश प्रजापत,गंजानंद शर्मा, लालचंद मीणा राजकुमार झाकल, डॉ. प्रभाकर दीक्षित, वरिष्ठ लेखाअधिकारी निरजंन पारीक, राजेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।