सरदारशहर में नाबालिग से रेप की कोशिश:चिल्लाने पर मामा मौके पर पहुंचा, आरोपी फरार
सरदारशहर में नाबालिग से रेप की कोशिश:चिल्लाने पर मामा मौके पर पहुंचा, आरोपी फरार

सरदारशहर : सरदारशहर थाना क्षेत्र में 16 साल के नाबालिग के साथ रेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया-सरदारशहर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में अपने मामा के घर रह रही एक 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने भाई के साथ थाने आकर रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम को 5 बजे मैं मेरे मामा के घर से पश्चिम दिशा की ओर खुले में शौच करने के लिए गई थी।
इस दौरान गांव के एक व्यक्ति आया और मेरे साथ रेप की कोशिश की। इस दौरान आरोपी की भाभी ने उसका सहयोग किया। मेरे जोर से चिल्लाने पर मेरे मामा आए तो आरोपी मौके से भाग छूटा। इसके बाद घर आकर परिजनों को पूरी बात बताई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।