झुंझुनूं : बेरोजगारों के सपनों पर फिरा पानी:गेस्ट फेकल्टी पर लगते तो मिलता रोजगार, विद्या संबल योजना पर शिक्षा निदेशक की रोक, जिले में 31664 ने किए थे आवेदन
बेरोजगारों के सपनों पर फिरा पानी:गेस्ट फेकल्टी पर लगते तो मिलता रोजगार, विद्या संबल योजना पर शिक्षा निदेशक की रोक, जिले में 31664 ने किए थे आवेदन
झुंझुनूं : जिले के सरकारी विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से लाई गई विद्या संबल योजना को सोमवार को स्थगित कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के इस प्रक्रिया को स्थगित किए जाने के बाद जिले के 11 ब्लॉक के विद्यालयों में रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी शिक्षक के रूप में आवेदन करने वाले 31664 अभ्यर्थियों के आवेदन अटक गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने विद्या संबल योजना में गेस्ट फैकल्टी शिक्षक लगाने की पूरी प्रक्रिया को अगले आदशों तक स्थगित कर दिया। निर्देश आने के बाद जिले के विद्यालयों में शिक्षक लगाने की प्रक्रिया को शिक्षा विभाग ने रोक दिया।
सीडीईओ पितराम सिंह काला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक का आदेश आने के बाद जिले के सभी संस्था प्रधानों को गेस्ट फैकल्टी शिक्षक लगाने की प्रक्रिया को रुकवा दिया गया है। इसके साथ ही इन शिक्षकों लगाने व अन्य प्रक्रियाएं भी स्वतः स्थगित हो गई। काला ने बताया कि नए निर्देश आने के बाद प्रक्रिया तय हो पाएगी।
सर्वाधिक आवेदन उदयपुरवाटी में
जिले में 11 ब्लॉक में गेस्ट फैकल्टी में शिक्षक लगाने का काम चल रहा था। 31664 शिक्षक लगाने का काम होना था। इसमें अलसीसर में 2034, बुहाना में 732, चिड़ावा में 2716, झुंझुनूं में 1801, खेतड़ी में 4449, नवलगढ़ में 3533, मंडावा में 3536, सिंघाना में 1353, सूरजगढ़ में 3429,पिलानी में 2664 और उदयपुरवाटी में 7403 गेस्ट फैकल्टी शिक्षक लगने थे।