पंडित राजकुमार व्यासआचार्य की भविष्यवाणी हुई सच…
मैं नरेंद्र दास मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेता हूं

“मैं नरेंद्र दास मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेता हूं”
यह भविष्यवाणी अखिल भारतीय पुश्तैनी ज्योतिष अध्यात्म पीठ (अनुसंधान में विकास केंद्र) खेतडी पंडित राजकुमार व्यास व्यास आचार्य ने पूर्व में ही भविष्यवाणी की थी 250 सीट आने पर भी मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री निश्चित रूप से बनेंगे संशय नहीं है भारत के प्रथम ज्योतिषी थे जिन्होंने यह सटीक भविष्यवाणी की। जबकि अन्य ज्योतिसो 400 300 से ज्यादा सीटों की भविष्यवाणी की थी और अधिकतरों ने कहा कि नहीं बनेंगे । इन्होंने ज्योतिष के जन्म कुंडली हस्त रेखा वास्तु शास्त्र अंक ज्योतिष महुरत शास्त्र कुंडली मिलान शरीर की बनावट शकुन शास्त्र आकृति शास्त्र इत्यादि सभी विषय का विश्लेषण यह भविष्यवाणी की है। जो कि हमारे समाचार पत्र में 4 जून 2024 गिनती होने से पहले प्रकाशित हुआ था। यह इनकी स्वप्न सुंदरी गुप्त साधना वह पुश्तैनी ज्योतिषी अध्ययन का परिणाम है।
~~पंडित राजकुमार व्यासआचार्य