महासभा ने राठौड़ की छवि धूमिल करने वालों की निंदा की
महासभा ने राठौड़ की छवि धूमिल करने वालों की निंदा की

चूरू : प्रगतिशील क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष महावीरसिंह खारिया एवं संयोजक एडवोकेट धीरेंद्रसिंह ने पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में एक जाति विशेष के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिये भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ की छवि धूमिल करने के प्रयास की निंदा की है। पदाधिकारियों ने कहा कि राठौड़ 36 कौम के नेता हैं। उन्होंने सभी जाति को बढ़ावा दिया।
चूरू में अपनी सीट पार्टी के कार्यकर्ता को देकर हरलाल सहारण को विधायक बनाया। उन पर टिकट कटवाने सहित अन्य आरोप कुछ लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं, जबकि प्रदेश में कई पूर्व सांसदों को इस बार रिपीट नहीं किया। महासभा की पत्रकार वार्ता पुरानी सड़क स्थित होटल में हुई, जिसमें बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह शेखावत, जगमालसिंह टकणेत, रणजीतसिंह शेखावत, भंवरलाल सैनी एवं जाकिर हुसैन कायमखानी मौजूद थे।