निशुल्क चिकित्सा शिविर में 979 मरीज लाभान्वित
निशुल्क चिकित्सा शिविर में 979 मरीज लाभान्वित

चूरू : नामदेव धर्मशाला में एलएन मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर लगाया गया। डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि शिविर में 979 रोगियों की जांच की गई तथा उन्हें परामर्श दिया गया। रोगियों की शुगर, बीपी, ईसीजी आदि जांच की गई। शिविर में डॉ. अजहर कुरैशी, डॉ. उषा बेनीवाल कस्वां, डॉ. सागर बिजारनियां आदि ने अपनी सेवाएं दी। कैलाश सैनी, सुजान चौधरी, पंकज, कविता, सागरमल शर्मा ने सहयोग किया।