सादुलपुर : सादुलपुर में एक दिन पहले चूरू हिसार सड़क मार्ग पर ट्रक के अंदर मिले अधजले शव की शिनाख्त हिसार के बरवाला निवासी दिनेश पुत्र लीलाराम मेघवाल के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सादुलपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
हिसार के बरवाला निवासी ओमप्रकाश (52) पुत्र लीलाराम ने बताया कि मेरा छोटा भाई दिनेश (उर्फ देशी) टेंट की दुकान पर काम करता था। 6 जून को हमारे पडोस के लडके प्रदीप उर्फ (कालु) पुत्र महेन्द्र ने दिनेश के पास जाकर अपने फोन से उसकी राजेश जाट से बात करवाई और बोला कि मेरे साथ गाडी पर चल, तुझे तेरे पैसे दे दूंगा। उसके बाद दिनेश राजेश के साथ गाडी पर बैठकर चला गया। उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे। इसमें से एक सोनू नाम का लडका भी था जो बरवाला का राजधानी कॉलोनी निवासी हैं।
जब दिनेश राजेश के साथ बरवाला से हिसार की तरफ जा रहे थे तो मैंने बरवाला पुराना बस स्टैण्ड पर गाडी में जाते हुए देखा। हमने 7 जून को फोन किया तो उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा था। उसके बाद 8 जून को पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाले राजेश, सोनू और अन्य थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना अधिकारी ने बताया कि ट्रक के केबिन में अधजला शव मिला है। वहीं पुलिस ने ट्रक के केबिन की गंभीरता से जांच की है। पुलिस मामले में अनेक संभावनाओं पर गंभीरता से जांच में जुटी है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए मौके पर एफ़ एस एल टीम को भी बुलाया। शव की शिनाख्त के लिए मोर्च्युरी में रखवाया है।