झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के दीनदायाल नगर नर्सिंगकर्मियों के भरोसे हॉस्पिटल चल रहा था। कोर्ट ने जम जम अस्पताल के संचालक इमरान और उसके भाई को जेल भेज दिया। शनिवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व औषधी नियंत्रक टीम ने जम जम अस्पताल का निरीक्षण किया था। जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। अस्पताल में कोई डॉक्टर अपॉइंट नहीं था। नर्सिंगकर्मी ही इलाज करते मिले। छोटी जगह पर ऑपरेशन थिएटर और वार्ड बने थे।
अस्पताल में ही मेडिकल स्टोर भी था। हॉस्पिटल में ऐलोपैथिक डॉक्टर भी नहीं था। नियमानुसार अस्पताल में ऐलोपैथिक चिकित्सक होना जरूरी है। इसके बाद टीम ने अस्पताल सीज कर दस्तावेज जब्त कर लिए। कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक नर्सिंगकर्मी इमरान, उसके भाई इकराम व एएनएम को हिरासत में ले लिया था।
इस संबंध में बीसीएमओ रेखा की ओर कोतवाली में रिपोर्ट दी गई थी। कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि शनिवार को इमरान व उसके भाई इकराम को कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों को जेल भेज दिया गया। एएनएम सुमन से पूछताछ की जा रही है।